Friday, August 17, 2018

2018: भारत के सबसे अच्छे स्मार्टफोन

नमस्कार
 दोस्तों TeCHNiCaL KNoWLeDGe में आप का स्वागत हैं 
2018: भारत के सबसे अच्छे स्मार्टफोन 
आज टेक्नोलॉजी बहुत आगे निकल गई है. ऐसे में सभी मोबाइल निर्माता कम्पनिया अपने अच्छे स्मार्टफोन्स दे रही है. उन मे बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स ला रही हैं जिससे आपने प्रोडक्ट को बेचने सके और ये नए नए फीचर्स स्मार्टफ़ोन को और भी स्मार्ट बना देते हैं . आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे की , India के 3 सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स जो 2018 में लोगो ने बहुत पसंद किया हैं । और बहुत सारे लोगो ने खरीदा हैं चलिए आपको बताते है,  2018: भारत के सबसे अच्छे स्मार्टफोन को विस्तार से सबकुछ
 Apple Iphone 7 plusमोबाइल में पूरा एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) के स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन के साथ एक 5.5 "(13.9 7 सेमी) डिस्प्ले है. और IOS V 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. डिवाइस क्वाड कोर (2.34 megahertz , ड्यूल कोर) द्वारा संचालित है. + 1.1 megahertz , ड्यूल कोर, जेफिर) प्रोसेसर 3 जीबी रैम है. इसमें 2900 mAh की बैटरी है. इस मोबाइल में 12  megapixel कैमरा है. बोर्ड स्टोरेज पर 32GB है.
Apple iPhone 7 Plus


इस फोन के रैम की बात करें तो इसमें 3GB रैम दिया गया है, जिससे इस फोन की गति बेहद अच्छी होगी. इस फोन में 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिससे इस फोन में कई चीज को स्टोर करके रख सकेंगे. इसकी स्टोरेज 256GB तक बढ़ा भी सकते है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 5.65 इंच का फूल एचडी डिस्पले है. इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा 13+2 megapixel का रियर कैमरा दिया गया है, जिससे आप एक अच्छी फोटोग्राफी कर सकते है. इस स्मार्टफोन में 13+2 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें 3000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जिससे इस फोन की बैटरी बैकअप बेहद अच्छी होगी.
Honor 9 Lite

Xiaomi Redmi 4 एक बजट स्मार्टफोन है. जो मई 2017 में भारत में लॉन्च किया गया था. हैंडसेट में एचडी रिज़ॉल्यूशन (1280 x 720 pixel) के साथ 5 इंच का डिस्प्ले है. Redmi 4 को पावर करना ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू के साथ 1.4 megahertz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टो कोर प्रोसेसर है. फोन में 3GB रैम और 32GB की आंतरिक मेमोरी है और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है. फोन दोहरी सिम मोड में एक माइक्रो सिम और एक नैनो-सिम लेता है. हैंडसेट में 13 megapixel का प्राथमिक कैमरा और 5 megapixel ल फ्रंट-फेस कैमरा है. फोन एंड्रॉइड 6.0.1 मार्शमलो चलाता है और एक 4100 एमएएच बैटरी के साथ आता है.
Xiaomi Redmi 4
आपको इसमें से कौन सा फ़ोन पसंद है? और कौन सा सबसे अच्छा है?

0 comments: