Li-Fi क्या है
नमस्कार दोस्तों TeCHNiCaL KNoWLeDGe में आप का स्वागत हैं |
• Li-Fi क्या है|
• Li-Fi का पूरा नाम
• Li-Fi खोज कहां और किसने की|
• Li-Fi क्या काम करता है|
जानने के लिए आगे पढ़े
वाईफाई टेक्नोलॉजी वाईफाई से बेहतर है क्योंकि वाईफाई में बहुत सी खामियां हैं पर अभी लाइफ आई का विकास नहीं हुआ इसलिए Li-Fi में भी बहुत खामियां हैं भविष्य में जाकर वाईफाई की जगह में व्यक्ति Li-Fi यूज करना बेहतर समझेगा Li-Fi की खोज सन 2011 में हुई है यानी कि Li-Fi बीसवीं सदी का प्रोडक्ट है
अभी भी Li-Fi के बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता हमने wireless बनाने के लिए Wi-Fi का इस्तेमाल किया जो रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम करता है पर Li-Fi इसके विपरीत 💡light पर काम करता है अब 💡light की रोशनी जहॉ आपका Li-Fi में सिग्नल होगा यह फ्यूचर की टेक्नोलॉजी लगती है पर कुछ दिनों में हम इस टेक्नोलॉजी का यूज भी कर रहे होंगे
- Li-Fi =Light Fidelity
- लाई-फाई =लाइट फिडेलिटी
🔘Li-Fi खोज कहां और किसने की
- इसकी खोज एडिनबर्ग विश्वविद्यालय मै सन 2011 में हुई थी इस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हेराल्ड हास ने Li-Fi की खोज की थी
- Li-Fi WiFi से ज्यादा सिक्योर है
- Li-Fi की स्पीड Wi-Fi से 100 गुना ज्यादा होती है क्योंकि Wi-Fi radio frequency का यूज करता है और Li-Fi tight frequency का
🔘Li-Fi के दोष
- Li-Fi सिग्नल दीवार के आर पार नहीं जा सकता है यही इस का सबसे बड़ा दोष है
🔘Li-Fi क्या काम करता है
- Li-Fi Wi-Fi की तरह इंटरनेट प्रोवाइड कराता है यह वायरलेस माध्यम बनाता है यह लाइट के माध्यम से डाटा को मोबाइल तक और मोबाइल से ट्रांसमीटर का पहुंचाता है और इस तरह डिवाइस इंटरनेट से जुड़ जाता है और यह WiFi से सौ गुना तेज है
0 comments: