Saturday, September 29, 2018

what is Software




सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के लिये किया जाता है, आजकल काम के हिसाब से Software का निर्माण किया जाता है, जैसा काम वैसा Software । Software को बडी बडी कंपनियों में यूजर की जरूरत को ध्‍यान में रखकर Software programmers द्वारा तैयार कराती हैं, इसमें से कुछ free में उपलब्‍ध होते है तथा कुछ के लिये चार्ज देना पडता है। जैसे आपको फोटो से सम्‍बन्धित कार्य करना हो तो उसके लिये फोटोशॉप या कोई वीडियो देखना हो तो उसके लिये मीडिया प्‍लेयर का यूज करते है।


Computer On होने के बाद Software सबसे पहले RAM में Load होता है तथा C P U में Execute (क्रियान्वित) किया जाता है| यह Machine Language में बना होता है, जो एक अलग Processor के लिए विशेष होता है| यह High Level Language तथा Assembly Language में भी लिखा जाता है|



  • सॉफ्टवेयर की आवश्यकता क्यों होती है


जिस प्रकार मनुष्य का शरीर दिमाग के बिना कुछ नहीं कर सकता उसी प्रकार कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर के बिना कुछ नहीं कर सकता है सॉफ्टवेयर के बिना  कंप्यूटर डब्बे के समाने जब तक इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम ना हो यह काम नहीं करेगा अर्थात कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी होता है ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा भी कंप्यूटर में कोई सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें हम एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहते हैं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर अलग-अलग काम के हिसाब से अलग-अलग होती हैं | या जिस काम के लिए बनी होती है सिर्फ वही काम करते हैं|


  • सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software)


कम्प्यूटर Software को तीन भागो में विभाजित करता है | सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software), अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर (Application Software) और Utility Software.


  • सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)


ऐसी सॉफ्टवेयर जो सिस्टम को नियंत्रित करते हो सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाती है

या

ऐसा सॉफ्टवेयर जो  हार्डवेयर को नियंत्रित करते हैं ताकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर अपना कार्य पूरा कर सके सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाते हैं


  • Application software  


एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software), कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का एक उपवर्ग है जो User द्वारा इच्छित काम को करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं|

“Application Software वे Software होते है जो User तथा Computer को जोड़ने का कार्य करते है|”




जो कंप्यूटर को Repair कर Computer कि कार्यक्षमता को बढ़ाते है तथा उसे और कार्यशील बनाने में मदद करते हैं|”

0 comments: